Omar Abdullah Meets Mamata Banerjee: हावड़ा ( Howrah) पहुंचे जम्मू कश्मीर (J&K) के सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को लेकर एकदम इमोशनल हो गए। उमर (Omar Abdullah)ने कहा कि मैं सबसे पहले इनका शुक्रिया अदा करने आया हूं। जो इन्होंने बार-बार जम्मू कश्मीर (J&K) और जम्मू कश्मीर (J&K) के लोगों के साथ हमदर्दी दिखाई। जब 2019 में हम एक मुश्किल दौर (challenging political period) से गुजर रहे थे तब भी दीदी ने हमदर्दी दिखाई । अप्रैल में पहलगाम हमला (Pahalgam attack) हुआ,उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation <br />Sindoor) हुआ। इस दौरान खासकर रजौरी,पुंछ वगैरह में पाक की तरफ से गोलीबारी हुई, तब दीदी ने अपने यहां से एक टीम भेजकर वहां के लोगों की मदद की और जो हमदर्दी का इजहार किया,इन सब बातों के लिए शुक्रिया कहने के लिए मैं खुद यहां आया हूं। <br /> <br />#omarabdullahmeetsmamatabanerjee #mamtabanarjee #mamtabanarjeelatestnews <br />#mamtabanarjeenewstoday #mamatabanarjeelatestvideo #cmmamtabanerjee <br />#omarabdullahonmamatabanerjee<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~